नगर पालिका सीधी क्षेत्र में विभिन्न समस्याए व्याप्त है और इन समस्याओं से आम जन परेशान है। जिसको लेकर कांग्रेस के आई टी एवं सोसल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने जिला कांग्रेस आई टी एवं सोसल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ नगरीय क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया तथा शीघ्र निराकरण करवाने की अपील की ।
1 ज्ञापन में जिला अध्यक्ष ने बताया कि उचित मूल्य खाद्यन की पात्रता पर्ची से गरीब परिवार के पात्र हितग्राहियों का नाम काट दिया गया है सर्वेक्षण किया जाए और हितग्राहियों का नाम पात्रता सूची में जोड़ा जाय।
2. शहर के चौबीस वार्ड में पानी निकास की नालिया मलवे से भरी है वार्ड के निवासियों का रहना दूभर हो रहा है एक सप्ताह के भीतर नालियो की सफाई कराई जाना सुनिश्चित किया जाए।
3. पुलिस कंट्रोल रूम के पास सर्किट हाउस रोड़ सूखानाला पुल लम्बे समय से निर्माणाधीन है लोगो का आवागमन बाधित है पुल निर्माण कार्य यथा शीघ्र पूरा करवा जाए।
4. शहरी क्षेत्र में गरीब परिवार के लोग झुग्गी झोपड़ी बनाकर अवाद है सभी वार्डो में सर्वेक्षण करा कर झुग्गी झोपडी वासियों को पट्टा दिया जाय अथवा शासकीय आवास बनाया जाकर आवास दिलाया जाय।
5. शहरी क्षेत्र में तोरण द्वार से तोरण द्वार तक की स्ट्रीट लाइट लगनी थी जो रोड़ बनते समय प्रोजेक्ट में थी जो अभी तक नहीं लगी या प्रोजेक्ट में नहीं थी तो उसे जोड़ा जाए और शहर की स्ट्रीट लाइट अधिकांश खराब रहती है यथा शीघ्र दुरुस्त कराई जाय एवं घरेलू बिजली के बिल की दर घटाई जाय।
6.गोपाल दास रोड़ मे जो छति ग्रस्त पुल है और उसी के बगल में निर्माणाधीन पुल अधूरी होने से वहां पर आने वाले समय में बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती है उसे जल्द से जल्द बनवाया जाए।
उक्त बिंदुओं संबंधी ज्ञापन सौंपकर अनुरोध है कि ज्ञापन मे अंकित बिंदुओं का एक सप्ताह के अंदर निराकरण कराया जाय अन्यथा कांग्रेस पार्टी सभी संगठन के साथ बृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा, जिला यूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू, पूर्व यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव कमलेन्द्र सिंह डब्बू, आई टी एवं सोसल मीडिया सेल जिला अधयक्ष पंकज सिंह, बृजेंद्रमणि अवधिया, यूथ कांग्रेस चुरहट विधानसभा अध्यक्ष विजय सिंह, यूथ कांग्रेस सीधी विधानसभा नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष आई टी सेल भूपेंद्र सिंह, आई टी सेल उपाध्यक्ष राहुल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष शिवनारायण सोनी, आई टी सेल चुरहट विधानसभा अध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह, आई टी सेल सीधी विधनसभा अध्यक्ष रविनाथ गोस्वामी, NSUI सौरभ सिंह, धर्मेन्द्र चौधरी, राम प्यारे कुशवाहा, रजनिश श्रीवास्तव, श्रीनिवास जैसवाल, रामलाल वर्मा, सन्तोष गुप्ता, जजी ठाकुर, राजू यादव एवं अन्य कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।