संवाददाता सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरू भाई)
सीधी।
कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सीधी के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने अपने पदाधिकारियों एवं साथियों के साथ विभिन्न ग्रामो पटपरा, कमर्जी, पटौहा, तुर्रा, पड़रिया, बघमरिया, करुईखांड, बढ़ौना, कोल्हूडीह, सलैया, हिनौती, कोटदर, बरिगावा, उकरहा, पुतरिहा, मधुगांव में जन संपर्क कर आंदोलन में शामिल होने का आग्रह करते हुए उन्हें बताया कि भ्रष्ट भाजपा सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, डी.ए.पी., यूरिया के साथ दैनिक उपयोग की सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं। पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
कांग्रेश आईटी सेल सीधी के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने आगे कहा कि बिना पैसे के किसी भी सरकारी महकमे में सुनवाई नहीं हो रही है, अवैध बिजली बिल वसूली एवं बेरोजगारी की समस्या से आमजन के साथ गरीब मजदूर, किसान और युवा सभी परेशान है।
इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर सीधी में दिनांक 21 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे गांधी चौराहा पार्किंग स्थल में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में विशाल जन आंदोलन आयोजित किया जाएगा।
अतः आप सभी से साथियों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा तादात में पहुंचकर इस जनविरोधी भारतीय जनता पार्टी की तानाशाह सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें और इस जन आंदोलन को सफल बनाएं।
भ्रमण के दौरान साथ में ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष उमाप्रताप सिंह, कन्हैया सिंह, रघुनंदन पटेल, शीलध्वज सिंह, रघवीर पटेल, रामानुग्रह चतुर्वेदी, लवकुश सिंह, दद्दी कोल, पंचराज सिंह, सीताप्रसाद तिवारी, पारसनाथ पटेल, शिवकरण साहू, राजेंद्र सिंह, अजय सिंह, शिवेंद्र सिंह, शिवनारायण सोनी, रमेश विश्वकर्मा, नरेंद्र सिंह गुप्पु, सागर पटेल, विष्णु बहादुर सिंह, के के पटेल, अरुण पटेल, समरजीती पटेल शामिल रहे।