नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए तीन काले कृषि कानूनो को वापस लेने का निर्णय कैबिनेट में पास होने पर किसानों तथा कांग्रेस नेताओं ने नगर के घंघरी चौराहे मे लोगों को मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कानून वापसी को किसानों की एकता का जीत बताते हुए सरकार से जल्द से जल्द देश मे एमएसपी का कानून लागू करने की मांग की है।