आनंद अकेला की विशेष रिपोर्ट
भोपाल। प्रदेश में को’ ‘रोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रदेश के 21 जिलों में हालात बेकाबू है। इन जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ आक्सीजन और जरूरी इंजेक्शन की बेहद कमी है। हालांकि प्रदेश सरकार इनको लेकर बेहद गम्भीर है। अभी भी कई जिलों में स्तिथि भयावह होती जा रही है।
प्रदेश के इन जिलों के हालात चिंताजनक
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, रतलाम, बैतूल, रीवा, विदिशा, होशंगाबाद, सतना, शिवपुरी, कटनी, बालाघाट, शहडोल, राजगढ़, रायसेन, शाजापुर, सिंगरौली और टीकमगढ़ ऐसे जिले हैं जहां कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 1000 से अधिक चल रही है। इंदौर में 10000, भोपाल 8000 और ग्वालियर 5000 से अधिक के साथ सबसे खतरनाक स्थिति में है।
प्रदेश के इन सात जिलों में स्तिथि कंट्रोल में
देवास, खंडवा, श्योपुर, डिंडोरी, भिंड, बुरहानपुर और निवाड़ी मध्यप्रदेश के ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 500 से कम है। इनमें से खंडवा और हरदा दो ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 200 से कम है। इन जिलों में कलेक्टर एवं तमाम कंट्रोल टीम सफलतापूर्वक काम कर रही है।