नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या आये दिन लगातार बढ़ रही है, जबकि जिला प्रशासन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्त दिखाई दे रहा है। पूरे जिले मे अधिकारियों द्वारा मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा और मास्क लगाने और सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की अपील भी कर रहे है। आज उमरिया जिले में एक साथ 37 नए मामले दर्ज किए गए हैं। दर्ज मामलों में जिला मुख्यालय के आठ, पाली विकासखण्ड के पांच, मानपुर विकासखण्ड के दस व करकेली विकासखण्ड के चौदह कोविड पॉजिटिव महिला पुरुष मरीज शामिल हैं। आज नए मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद वर्तमान मे एक्टिव मरीजो की संख्या 175 हो गई है, जिसमे 149 मरीज होम आईसोलेशन मे है। वहीं आज 19 मरीजो को स्वास्थ्य होने के बाद डिस्जार्च किया गया।