सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
रिपोर्ट…✒️
चुरहट। चुरहट थानांतर्गत ग्राम बड़ा टीकट में एक गौ हत्या का मामला प्रकाश में आया है।
ग्राम बड़ा टीकट में एक गौ हत्या होने पर पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया है। साथ ही स्थानीय ग्रामीण शिवेंद्र सिंह ने चुरहट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। चुरहट थाने में मामला पंजीबद्ध होने के उपरांत चुरहट पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
चुरहट थाने में दर्ज की गई शिकायत के अनुसार आरोपी मुन्ना उर्फ वाल्मीकि जायसवाल, पिता रामाश्रय जायसवाल, निवासी बड़ा टीकट ने अपनी स्वयं की पालतू गाय को ही खूंटे से बांध कर पहले डंडे से पीटा और फिर गाय के गुप्तांग में शब्बर डाल दिया।
गाय के साथ किए जा रहे इस कुकृत्य से आरोपी का दिल नहीं पसीजा। बार बार डंडे से किए जा रहे हमले से गाय चीखती रही और जमीन में गिर गई, आरोपी इतने में ही नहीं रुका उसने बड़ी ही निर्दयतापूर्ण तरीके से गाय के गुप्तांग में शब्बर डाल दिया, जिससे दर्द से तड़पकर गाय की मौत हो गई है।
इस घटना से गांव के स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त हो चुका है। फिलहाल गाय के शव का शव परीक्षण करवाकर वैधानिक कार्यवाही उपरांत पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
आरोपी मुन्ना उर्फ वाल्मीक जायसवाल के विरुद्ध चुरहट थाने में पुलिस ने अपराध क्रमांक 105, भारतीय दण्ड संहिता 1860, धारा 429, पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960, धारा 11(1) व मध्यप्रदेश गौ वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, धारा 9 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।