नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। कई जांचें मरीज की जिंदगी बचाने के लिए बेहद जरुरी होती हैं। उनमें से एक सीटी स्कैन जांच भी है। इस जांच के जरिए रोग का ठीक निदान होने पर उसका सही तरीके से इलाज किया जा सकता है। कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के जद में जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन की शुरुआत आज से हुई है। कोविड संक्रमण सहित अन्य बीमारियों को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाई गई है, जिसका उद्घाटन आज मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री मीना सिंह के द्वारा किया गया है। आदिम जाति मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि मरीजों को सिटी स्कैन कराने के लिए दूसरे जिले या दूसरे शहर जाना पड़ता था, जिसमें बहुत राशि का दुरुपयोग होता था। वहीं कोरोना के तीसरी लहर के संभावित मरीजों को भी परेशानी न हो। इसके लिए पंडित दीनदयाल जिला चिकित्सालय उमरिया में सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत की गई। मिली जानकारी अनुसार बता दें कि सीटी स्कैन मशीन में बीपीएल और आयुष्मान कार्ड धारकों को नि:शुल्क सुविधा मिलेगी। जबकि इससे इतर दूसरे मरीजों से 693 रुपए लिए जाएंगे। कोविड के तीसरी लहर के जद में सिटी स्कैन मशीन की शुरुआत जिलेवासियों के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है।