हिंदू जागरण मंच परिवार से लोगों को जोड़ने एवम राष्ट्र भाव के जागरण हेतु संगठन अभियान स्वरूप पूरे जिले में संगठन का विस्तार करने हेतु बहुत तीव्र गति से कार्य कर रहा है!
इसी श्रृंखला को और और आगे बढ़ाते हुए आज हिंदू जागरण मंच की बहरी थाना इकाई का गठन संपन्न हुआ!
जिसकी बैठक आज सरस्वती विद्यालय बहरी के सभागार में थाना इकाई बहरी के अध्यक्ष संतोष पाठक जी की अगुवाई में संपन्न हुई!
जिसमें जिले से बैठक लेने पहुंचे संगठन के जिलाध्यक्ष पुनीतमणि त्रिपाठी, जिले के सह विधि प्रमुख अधिवक्ता नीरज मिश्रा एवम बलदेव वर्मा जीउपस्थित रहे।
संगठन गीत के पश्चात जिलाध्यक्ष पुनीतमणि त्रिपाठी जी ने विस्तार से संगठन के कार्य और दायित्वों की रूप रेखा पर प्रकाश डाला!
एवम नवरात्रि में सभी माता दुर्गा के पंडालों व 500 हिंदू परिवारों में शक्ति पूजन, कन्या पूजन व शस्त्र पूजन करने व परिवारों से आग्रह कर करवाने की बात में जोर दिया!
सह विधि प्रमुख नीरज मिश्रा ने लव जिहाद व जमीन जिहाद की जानकारी को तुरंत जिला संगठन तक पहुंचाने एवम इसकी लड़ाई को विधि संगत रूपसे लड़ने की बात कही।
बैठक के अंत में नवीन दायित्वों की घोषणा जिला पदाधिकारियों द्वारा की गई जिसमे थाना इकाई बहरी के संरक्षक राजपति द्विवेदी, अध्यक्ष संतोष पाठक, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र द्विवेदी, पंकज गुप्ता, दिनेश द्विवेदी, महामंत्री सानू मिश्रा, मंत्री राजेश साकेत, सुनील तिवारी, रावेन्द्र द्विवेदी, रूपेंद्र पांडेय ग्राम संयोजक सिहौलिया रामशिया यादव, सह संयोजक अभिलाष साहू , ग्राम प्रमुख अशोक शुक्ला, ग्राम संयोजक पोखरा श्रीपाल कोल, सह संयोजक मनोहर सिंह के दायित्व की घोषणा हुई!