नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। शासकीय करिन्दों पर भ्रष्टाचार के आरोप तो कई बार लग चुके है, लेकिन उसी भ्रष्टाचार के बजाय आरोप फर्जीवाड़ा कर हस्ताक्षर करने के लगे तोमामला गंभीर हो जाता है। दरअसल जिले के आदिवासी ब्लॉक पाली की महिला जनपद अध्यक्ष माया सिंह ने तत्कालीन सीईओ दीक्षा जैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए अध्यक्ष की फर्जी सील और हस्ताक्षर से सीआर भरने के साक्ष्य सहित जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की गई हैं, जिस पर जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी ने जांच कराने का दावा किया है।
मसलन हम बता दें, कि मामला तक़रीबन एक वर्ष पूर्व 2020-21 का है, जहां पाली जनपद में पदस्थापना के दौरान तत्कालीन सीईओ दीक्षा जैन के द्वारा अध्यक्ष की सील बनाकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया था, उक्त कारनामे को लेकर जनपद अध्यक्ष ने तत्कालीन सीईओ पर आरोप लगाते हुए जनपद अध्यक्ष माया सिंह ने कहा कि आदिवासी महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला है जिसके खिलाफ वो सीएम तक जायेगी।
लिहाज़ा मयसाक्ष्य जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी से शिकायत की गई है, मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी ने जांच के आदेश जारी किए हैं। उक्त मामले में जिला पंचायत के लेखाधिकारी छानबीन कर जांच रिपोर्ट सौपेंगे।
इला तिवारी, जिला पंचायत सीईओ