विगत दिनों के एक घटनाक्रम में जहां bjp नगर मंडल अध्यक्ष की संलिप्तता से जहां व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त था वहीं इनके ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने और अनुशासन हीनता की कार्यवाही किये जाने की आशंका थी ।जो सही साबित हुई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रांतीय नेतृत्व के अनुमोदन के पश्चात भाजपा सीधी नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला
को तत्काल प्रभाव से भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष एवं प्राथमिक सदस्यता से प्रदेश नेतृत्व की सहमति से लोकप्रिय भाजपा जिला अध्यक्ष श्री इंद्र शरण सिंह चौहान द्वारा तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया गया है।
बता दें कि धर्मेन्द्रशुक्ल भाजपा के एक कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं और सीधी विधायक के करीबी माने जाते हैं ।उनके ऊपर हुई कार्यवाही अनुशासन हीनता के कारण की गई है ।