नेशनल फ्रंटियर/उमरिया। जिले में कोविड केयर सेन्टर मानपुर में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद पौध भेंट कर चिकित्सा स्टाफ द्वारा सहर्ष घर को विदा किया जा रहा है। कोविड केयर सेन्टर मानपुर के प्रबंधकों द्वारा शुरू की गई इस पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है।
आज जब पौधों की संख्या आबादी के अनुपात में कम होती जा रही है। प्राणवायु की कमी होने के साथ ही पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है, तब लोगों को पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में आमजन को जागरूक करने तथा समाजिक दायित्व के निर्वहन हेतु इसे अभिनव प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। बांधवगढ टाइगर रिजर्व मुख्यालय ताला में संचालित ताज होटल महुआ कोठी के कर्मचारी 32 वर्षीय कु बी लाल रूआतफेली ने बताया कि कोविड संक्रमण के लक्षण मिलने पर 6 दिन तक कोविड केयर सेन्टर मानपुर में भर्ती रही, जहाँ चिकित्सक और नर्सों द्वारा अच्छी तरह से देखभाल की गई। परिणाम स्वरूप छः दिन में ही रिकवर हो गई। अगले 10 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करूंगी, सहयोग हेतु शासन एवं सेन्टर के स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर द्वारा स्वस्थ्य होने के पश्चात पौधा भेंट कर प्रकृति में आक्सीजन बढ़ानें का जो संदेश दिया है, उसका स्वागत करती हूं तथा अपने प्रतिष्ठान में इस पौध का रोपण कर इसकी सुरक्षा एवं देख रेख मैं स्वयं करूंगी। जबकि अन्य लोगों से भी अपील किया है कि वे बड़ी संख्या में पौध रोपण करे जिससे प्राण वायु आक्सीजन की वृद्धि हो सके।