सीधी। भारतीय राष्ट्रीय कॉग्रेस के अनुसांगिक छात्र संगठन एनएसयूआई ने अपने 51वें वर्ष गांठ पर संगठन के जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा के नेतृत्व मे कॉगेंस कार्यालय मे ध्वाजा रोहण कर मनाया है। इस दौरान मौजूद पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया साथ ही महाविद्यालयों मे पहुॅच कर छात्र छात्राओं को नि:शुल्क रूप से मास्क वितरण कर कोरोना महामारी से बचाव के सुझाव दियें।
छात्रों मे चरित्र निर्माण हेतु ली शपथ
उक्त कार्यक्रम की शुरूआत जिला कॉग्रेस कार्यालय मे ध्वाजा रोहण से हुई इस दौरान संगठन के सदस्यों ने राष्ट्रगान कर झंडे को सलामी दी, उसके पश्चात जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा नें सभी सदस्यों को शपथ दिलायी। जिसमे छात्रों मे चरित्र निर्माण एवं अनुशासन, सामाजिक जिम्मेवारी तथा नि:स्वार्थ सेवा भाव को जगाने का प्रयत्न करेगें। लोक तांत्रिक समाज को मजबूत बनाने हेतु छात्र समुदाय को सह्दयता सदाचार सद्भावना सहिष्णुता की ओर प्रेरित करेगें। सामाजिक व्यवस्था मे परिवर्तन लाने एवं स्वयं के व्यक्तित्व मे सकारात्मक सुधार करने की दिशा मे आगे बढेगें। शपथ मे संस्कृति धर्म क्षेत्र भाषा विविधता को अच्छुण रखने नागरिकों को आर्थिक, सामाजिक संकृणताओं से मुक्त रखने का संकल्प लिया गया। शपथ मे अपने प्रयासों से भारत को विश्व का सर्वाधिक शक्ति संपन्न वैभव शाली राष्ट्र बनाने, भारतीय चिंतन पूरे ब्रम्हांड का नेतृत्व करने का संकल्प लिया गया।
नि:शुल्क मास्क बॉट कर किया जागरूक
एनएसयूआई संगठन के पदाधिकारियों ने स्थापना दिवस के मौके पर शपथ ग्रहण के बाद जिला मुख्यालय मे संचालित महाविद्यालय एवं स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के बाजार मे पहुॅच कर दुकानदारों, उपभोक्ताओं को जहॉ मास्क का वितरण कर कोरोना महामारी से बचाव के सुझाव दियें वहीं बिना मास्क के चल रहे वाहन चालकों, राहगीरों को भी मास्क उपलब्ध कराकर कोरोना महामारी से बचने की सलाह दी। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष ने व्यापारियों से कहा कि मास्क नहीं तो व्यापार नहीं के तर्ज पर काम करके व्यापार करें। जिससे कि महामारी से बच सकें और आम जनों को बचा सकें।
ये रहें मौजूद
अभिनव सिंह बघेल उपाध्यक्ष एनएसयूआई, प्रवीण तिवारी सचिव, शानू सिंह परिहार, विनीत तिवारी,अभिषेक शुक्ला, ओम प्रकाश बंशल, प्रदीप यादव, राकेश साकेत, विनय तिवारी, हर्ष गुप्ता, नवीन यादव, विजय शुक्ला आशीष, धन्नजय सहित अन्य दर्जनो कार्यकर्ताओं के द्वारा खुद कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए समाज मे जनजागरूकता लाने का प्रयास किया गया।