सीधी-
माधव सदन संघ कार्यालय सीधी में हिंदू जागरण मंच की जिला इकाई सीधी की बैठक आहुत की गई। बैठक की शुरुआत संघ संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार, संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर (गुरुजी) एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित कर की गई।
उडुपी (कर्नाटक) और भोपाल में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय बैठक का वृत्त प्रतिवेदन प्रांत सहसंयोजक डॉक्टर वर्षा गौतम दीदी ने प्रस्तुत किया । साथ ही संगठन को जन जन तक, घर घर तक ले जाने के लिए राष्ट्रीय संगठन द्वारा किए गए बहुत सारे परिवर्तन के बारे में भी कार्यकर्ताओं को बताया।
बैठक को आगे बढ़ाते हुए प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुमित जायसवाल ने संगठन के 11 आयाम, 5 कार्य और 4 अनिवार्य कार्यक्रम के बारे में भी कार्यकर्ताओं को बताया, साथ ही कार्यकर्ताओं के नवीन दायित्व व संगठन की नवीन कार्यकारिणी की भी बैठक में घोषणा की गई।
जिनमे संरक्षक गण डॉक्टर अनूप मिश्रा, भीम कामदार, डॉक्टर दीपारानी इशरानी, श्रीमती पूनम तिवारी,
पुनीतमणि त्रिपाठी जिला संयोजक, सुशील शर्मा, अन्नपूर्णा सिंह, सहसंयोजक, नीलेश शुक्ला, विनोद सोनी, अजय गुप्ता, रामनारायण सिंह मोनू, अरुणेंद्र सिंह, संतोष पाठक बहरी, बृजेंद्र शुक्ला रामपुर, सुनील भूर्तिया सीधी, विजय गुप्ता सेमरिया, पूनम सिंह अमहा, दीपाली सिंह, पिंकी राजभर, पूजा सिंह बघेल को जिला कार्यकारिणी सदस्य,
अभेद्य वर्मा नगर संयोजक, प्रकाश वर्मा, शिवम सोंधिया, कविता भारती सहसंयोजक, शिवम गुप्ता रानू, शिवम वर्मा, अमर कचेर को नगर कार्यकारिणी सदस्य,
जमोड़ी खंड में नरेंद्र यादव खंड संयोजक, संतोष विश्वकर्मा, श्रीमती पूजा सेन सहसंयोजक,
जिला जागरण टोली में राघवेंद्र सिंह सोलंकी, राजेश्वरी सिंह बब्बे,
राघवेंद्र सिंह चौहान अधिवक्ता, राजेंद्र द्विवेदी जिला सहसंयोजक,
ओमप्रकाश वर्मा सोशल मीडिया प्रशिक्षण प्रमुख, श्रीमती पूनम सूर्यवंशी, राजन सोनी, राकेश जायसवाल, बेटू सोनी, राजकुमार गुप्ता, आशीष जायसवाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य,
नगर जागरण टोली में जितेंद्र गुप्ता “राजू” काशी किराना नगर संयोजक, संजीव गुप्ता “लल्लू” सहसंयोजक, श्रीमती सुषमा गुप्ता सहसंयोजक,
केशव मिश्रा, रामराज द्विवेदी, बलदेव वर्मा कार्यकारिणी सदस्य,
नगर महिला इकाई में श्रीमती उमा वर्मा संयोजक, संध्या नामदेव, जिमिकांता सोनी, संगीता कुशवाहा, आरती जायसवाल, प्राची मिश्रा, राधिका सोनी, पूजा सोनी सहसंयोजक, नेहा खत्री, सरोज प्रजापति, उमा सिंह, दीपांजलि वर्मा, सोनम गुप्ता, दीक्षा पांडेय, सिखा गुप्ता, अनुराधा साकेत नगर कार्यकारिणी सदस्य,
जिला सांस्कृतिक टोली में श्री उमा शर्मा जिला संयोजक, श्रीमती सुलोचना पांडेय, मीरा सिंह, आरती मिश्रा, श्री अवतार कृष्ण, धर्मेंद्र कुमार खरे जिला सहसंयोजक, देवेंद्र सोनी कार्यक्रम संयोजक, कुमारी स्वाती शुक्ला, कार्यक्रम सहसंयोजक, श्रीमती हेमलता द्विवेदी, श्रेजल चतुर्वेदी, अर्चना सिंह, अनुराधा द्विवेदी, शालिनी द्विवेदी जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए, अन्य संरक्षकगणों में जमोड़ी खंड से योगेंद्र सिंह चौहान, कमर्जी मंडल से रामनाथ शर्मा, बहरी खंड से प्रमोद पांडेय करकचहा, रामपुर खंड से अधिवक्ता अनिल मिश्रा, मझौली खंड से डॉक्टर मनोज कोल, नगर महिला इकाई से संरक्षकगण में श्रीमती निर्मला सिंह, श्रीमती निशा सिंह, श्रीमती राजकुमारी पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी गई, साथ ही सुमित जायसवाल जी द्वारा यह भी जानकारी दी गई है की अभी हमारी जिला टोली पूर्ण नहीं हुई है अभी हमारी जागरण टोली अधूरी है इसे जल्द से जल्द पूर्ण करना है साथ ही इसी अप्रैल माह में ही खंड टोली, मंडल टोली, ग्राम केंद्र टोली तक विस्तार हमे करना है जो हम सभी कार्यकर्ताओं के प्रयास से पूर्ण होना है एवं अभी बहुत सारे हिंदुत्ववादी लोगों को हिंदू जागरण मंच से जोड़ना है और सभी इकाई खड़ी करके फिर उनका इसी अप्रैल माह में प्रशिक्षण वर्ग भी लगाना है जिससे हम सभी संगठन के सिद्धांत, विचार और कार्यों से परिपूर्ण होकर, महिला सुरक्षा और सम्मान, भू अतिक्रमण एवं अंतरिक सुरक्षा की मजबूती का कार्य को पूरे जिले में सक्रिय रूप से कर सकें!
अंत में सभी पदाधिकारियों को नवीन दायित्व जो 2 वर्षो तक की होगी उसके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देकर बैठक का समापन किया गया!