नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। दीपावली त्यौहार के पहले कई लोगों के चेहरे पर उनके गुम हुए फ़ोन के मिलने से खुशियों ने दस्तक दी। जिले भर से कई गुम फोन को दस्तयाब कर पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने अपने हाथों से आज धनतेरस के अवसर पर वापस किये। मोबाइल फोन वर्तमान में लोगो के जीवन की बहुउपयोगी वस्तु हो गई है, ऐसे में मोबाइल फोन गुम होने से विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आवेदको की इस समस्या के निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा एक प्रकोष्ठ पृथक से बना रखा गया है, यह प्रकोष्ठ गुम मोबाइलो को ढूँढने मे लगातार कार्य करता है। आज धनतेरस के दिन जहां लोग नए फोन लेने के ख़्वाब सजा रहे उन्हें आर्थिक नुकसान से बचाते हुए एसपी और उनकी स्पेशल टीम ने आवेदको को दीपावली एवं धनतेरस का तोहफा देते हुये बेशकीमती 83 नग मोबाइल फोन उनके हाथों सौंपे। गुम हुए फोनों की तक़रीबन कीमत 10 लाख रूपये आंकी जा रही है। जिन्हें प्रदेश एवं जिले के भिन्न-भिन्न स्थानो से प्रकोष्ठ के माध्यम से दस्तयाब कराकर आज आवेदकों को वापिस लौटाये गए। इस दल में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश सौंधिया एवं आरक्षक संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।