नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। मानपुर थाना के ग्राम देवरी में दो पक्ष कुएं के पानी को लेकर भीड़ गए। इस विवाद में कुंआ के पानी के लिए एक ही परिवार के दो पक्षों पर मानपुर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बताया जाता है, कि थाना मानपुर के ग्राम देवरी निवासी छवि लाल पिता स्व चुटुवा यादव उम्र 62 वर्ष अपने घर के पीछे स्थित कुंऐ के पास बाड़ी लगा दिया था, जिस वजह से दूसरा परिवार पीने सहित अन्य उपयोग के पानी के लिए परेशान हो रहा था, इसी बात पर रिश्ते का भाई व पड़ोसी संजय यादव का परिवार नाखुश था, जिसे लेकर दोनो परिवार के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनो परिवार के क़ई लोगों पर चोटें बताई जा रही है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षो में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें छवि लाल यादव की शिकायत पर संजय लाल यादव, रामकिशन यादव, संगीता यादव एवं मंजू यादव के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया है, तो वहीं दूसरे मामले में संगीता यादव की शिकायत पर रामसुजान यादव, छवि लाल यादव एवं बाल किशोर यादव के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का मुकदमा पंजीबद्ध किया है।