नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र मे वन विभाग की गश्ती टीम ने दो शिकारियों को करंट लगाते गिरफ्तार किया है। बताया गया कि वन परिक्षेत्र धमोखर के रिजर्व फारेस्ट कम्पार्ट 159 गोरईया बीट के जंगल में स्थानीय खेरदाई हार मे जाने वाली 11 के.व्ही. विद्युत लाईन मे जीआई वायर को खूंटी के सहारे करेंट लगा रहे थे। गस्ती में निकले वन दल को मुखबिर ने सूचना दी, जिस पर दबिश देते हुए वनरक्षक और पदस्थ कर्मचारियों द्वारा दो शिकारियों को मौके पर से गिरफ्तार किया गया। जिनका नाम उदय कुमार 28 वर्ष और रुद्र लाल बैगा 29 वर्ष बताया गया है, को गिरफ्त में लेते हुए, पीओआर काट न्यायालय मे पेश किया गया।