(नेशनल फ्रंटियर) उमरिया। पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगठार कालोनी में 5 माह पहले शनिवार (5 मई 2021)की दरमियानी रात को हुए सूसाइड मामले में मृतक के दोस्त शुभम पिता संजय गावड़े के विरुद्ध पुलिस ने विवेचना उपरांत अपराध क्रमांक 505/21 धारा 306 ताहि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। दरअसल मृतक अरविंद पिता महेंद्र सिंह चंदेल उम्र 20 वर्ष निवासी मंगठार कालोनी क्वा. न. SP 72 में रहता था, मृतक टीकमगढ़ जिले का रहने वाला था, जो यहां आकर अपने भाई और भाभी के साथ मंगठार में रहता था। बताया गया कि घटना के कुछ दिनों पहले मेडिकल सम्बन्धी कारणों से भाई-भाभी अन्यत्र थे, इसी बीच पड़ोस में रह रहे आरोपी दोस्त शुभम के भाई और भाभी को छोड़ने छतरपुर जाना था, दोस्त के कहने पर मृतक भी साथ चला गया। जहां छोड़ कर वापस आने के बाद मृतक ने दोस्त से कहा, कि इतना दूर ले गए थे, कोई पार्टी हो जाये, जिसके बाद पार्टी का प्लान कर बकायदा पार्टी हुई, इसी पार्टी में किसी बात को लेकर दोनो में विवाद हुआ, जहां विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी शुभम ने गाली-गलौच करते हुए बात मारपीट की ओर बढ़ी और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। पुलिस की माने तो इसके बाद मृतक ने किसी और के मोबाइल पर अपनी सिम डाली, और करींब आधे दर्जन से अधिक लोगो को पूरी घटना बताई, बाद में मृतक अरविंद ने मौत को गले लगा लिया। जिसके बाद मृतक के साथी शुभम के विरुद्ध आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। सूत्रों की माने तो इस मामले में पुलिस ने आरोपी शुभम गावड़े को गिरफ्तार कर लिया है।