सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
सीधी। चुरहट थानांतर्गत ग्राम बेलदह में एक सड़क दुर्घटना होने से दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम खैरा से ग्राम बढ़ौरा के शिव मंदिर जा रहा ट्रैक्टर अचानक से बेलदह के कठौतहा मार्ग में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।
खैरा से बढ़ौरा जा रहे ट्रैक्टर में कई श्रद्धालु सवार थे। ट्रैक्टर जैसे ही बेलदह में पहुंचा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार श्रद्धालु घायल हो गए।
हादसा होने पर खैरा निवासी समाजसेवी आदर्श शुक्ला ने एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी व घायलों को ट्रैक्टर से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, एवं एंबुलेंस के आते ही उन सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में भर्ती कराने में राहत व बचाव करने आए डॉक्टर व पुलिस की मदद की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से ज़ख्मी 12 लोगों को जिला चिकित्सालय सीधी व 1 रीवा चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। साथ ही 3 अन्य का उपचार नजदीकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया, तत्पश्चात मामूली चोटें होने के कारण उपचार उपरांत घर भेज दिया गया है।