संवाददाता सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरू भाई)
चुरहट : सीधी जिले के चुरहट थाना अंतर्गत नया बस स्टैंड चुरहट के पास में स्थित कुएं के समीप उस वक्त बवाल मच गया, जब नशे में धुत एक व्यक्ति नए बस स्टैंड के पास स्थित बड़े से कुएं में कूद गया।
कुएं में कूदने के बाद व्यक्ति काफी देर तक तैरता रहा। स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति को कुएं में कूदते देख शोरगुल मचाना शुरू कर दिया जिससे कि काफी भीड़ एकत्रित हो गई। नशे में धुत व्यक्ति के परिजनों को सूचना मिलने पर उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उनमें से दो व्यक्तियों को जिन्हें तैरना आता था, उन लोगों ने कुएं में छलांग लगा दी। और काफी मशक्कत के बाद उसे अन्य लोगों की सहायता से रस्सी के सहारे कुएं से बाहर निकाल लिया गया।
आश्चर्यजनक बात यह है कि इस दौरान भी नशे में धुत व्यक्ति कुएं से बाहर आने से आनाकानी करता रहा। किंतु यदि समय रहते लोगों द्वारा मदद ना की गई होती और परिजनों के आने की देर हो जाती तो तो उस व्यक्ति की जान भी जा सकती थी।
नशे में धुत होकर कुएं में कूदने वाले व्यक्ति का नाम रावेंद्र केवट है, जो कि चुरहट निवासी है।
निश्चित तौर पर नशे की लत के कारण अक्सर लोगों को किसी सड़क दुर्घटना या अन्य कारणों से अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है, ऐसे में हर एक व्यक्ति की नैतिक जवाबदारी बनती है कि वह इस प्रकार के कृत्य से दूर रहे और नशा न करे।