31 जुलाई की शाम लगभग 7 बजे सिंगरौली जिले के निवास ग्राम में मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया ।संभवतः मोबाइल को लेकर कुछ विवाद उत्पन्न हुआ था ।बता दें विगत दो दिनों से निवास क्षेत्र में विजली की आंख मिचौली जारी है पिछले24 घण्टो में मात्र 1 या 2 घंटे की बिजली ही उपलब्ध हुई है ऐसे में आम जन का परेशान होना लाजमी है ।अंधेरे में दुकानदारों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
इसी अफरा तफरी के बीच निवास हायर सेकेंडरी विद्यालय से कुछ दूरी पर एक दुकान में किसी छोटी सी बात ने जोरदार तूल पकड़ लिया ।आनन फानन के डायल100 को बुलाना पड़ा ।पुलिस के आने के बाद मामला कुछ हद तक शांत हुआ।फ़िलहाल मामला क्या था यह स्पष्ट नही हो सका है ।