रामपुर नैकिन :
सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत छुहिया घाटी हादसे की घाटी बनता हुआ नजर आ रहा है। सिर्फ और सिर्फ यहां पर हादसे होते रहते हैं शायद ही कोई ऐसा दिन हो जहां यहां पर हादसे नहीं होते हैं कई दिन से लगातार यहां लोगों की जाने जा रही हैं।
आज शुक्रवार की करीब 5:00 बजे एक ऐसी ही हृदय विदारक घटना हो गई है जहां पर रीवा से लौट रहे शख्स जो कि ग्राम खड्डी कला का रहने वाला उमेश कुमार मिश्रा पिता यमुना प्रसाद मिश्रा को घसीटते हुए बल्कर ले गया जहा पर मौके मे ही उनकी मृत्यु हो गई।
आपको बता दें कि यह वही छुहिया घाटी है जहां पर अभी 1 साल पहले 54 लोगों की जिंदगियां चली गई थी सड़क खराब होने की वजह से यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं।
लगभग 1 साल पहले सड़क खराब होने की वजह से छुड़िया घाटी में जाम लगा हुआ था जहां पर जाम लगने की वजह से ड्राइवर ने रूट परिवर्तन करते हुए नहर के रास्ते से जाना उचित समझा, जहां पर नहर में बस समा जाने की वजह से 54 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी और वही छुहिया घाटी में राजनीति गरमा गई थी तथा आनन-फानन में सड़क को बना दिया गया था।
पर अब सड़क फिर से कागजों में बनती हुई दिखाई दे रही है अब सड़क की हालत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और अब फिर से हादसे शुरू हो गए हैं। जहां पर गांव के रहने वाले एक शख्स को बलकर ने काल के गाल में समा लिया है।
फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए
भिजवाने की तैयारी कर रही है पर आपको बता दें कि लगातार पुलिस तो अपना कार्य करती हुई दिखाई दे रही है पर एमपी आरडीसी ने जिस प्रकार सड़क की यह दुर्दशा की है वह लगातार हादसे को निमंत्रण देती हुई साफ तौर पर देखी जा सकती है।