सीधी ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने भोपाल प्रवास के दौरान जिलें की जनता की मांग पर क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर से मुलाकात कर क्षेत्र में जली हुई केवल, बिगड़े हुए ट्रांसफार्मर को अतिशीघ्र बदले जाने की मांग की।
भाजपा के शिष्ट मण्डल में मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के महामंत्री और चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम सामिल थें ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि शिष्ट मण्डल द्वारा रखी गई बातों पर प्रमुखता से विचार करते हुए उर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर किरण गोपाल से बात कर सीधी जिले में 15 ट्रांसफार्मर अतिरिक्त स्टोर के रूप में रखे जाने एवं केवल और ट्रांसफार्मर की समस्या का तत्काल निदान किए जाने के संबंध में निर्देशित किए।
जिलें की जनता की ओर से भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने उर्जा मंत्री श्री तोमर, प्रदेश महामंत्री और चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम का विशेष रूप से आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष डा बिक्रम सिंह चौहान, प्रमोद द्विवेदी, संजय तिवारी उपस्थित रहे ।