सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
चुरहट। चुरहट थानांतर्गत ग्राम बड़ा टीकट के पूरब टोला में एक 36 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रंजीत जायसवाल, पिता पिता अयोध्या जायसवाल, उम्र लगभग 36 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ा टीकट (पूरब टोला) अपने घर के पास किराने की दुकान चलाता था और अपना जीवन यापन करता था। बीती रात वह भोजन करने के उपरांत वह अपने कमरे में सोया हुआ था, लेकिन! सुबह जब वह बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने संदेह होने पर दरवाजा तोड़ कर देखा तो युवक मृत अवस्था में फांसी के फंदे पर लटक रहा था।
चुरहट थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने जानकारी देकर बताया कि चुरहट पुलिस को प्रातः लगभग 08:00 बजे घटना की जानकारी हुई थी। पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करते हुए मर्ग कायम किया व शव परीक्षण हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र चुरहट में भेज दिया। जहां से शव परीक्षण उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
चुरहट थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने बताया कि मृतक ने किन कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की है? यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना अभी बाकी है।