नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। कोरोना के लगातार बढ़ते केसों के बाद जिला प्रशासन तो सख्त है ही साथ ही, अब जिले की सभी नगर परिषद में भी अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीनेशन को लेकर अभियान शुरू कर रखा है। जिले की बिरसिंहपुर पाली नगर परिषद में भी रोको टोको अभियान और बिना मास्क वालों को सख्त जुर्माना और चालान की कार्यवाही की जा रही है। बिरसिंहपुर पाली में मां बिरासिनी का भव्य मंदिर है, जिसके कारण बाहर से आने वाले लोगों का आवागमन बना रहता है। लिहाज़ा प्रशासन लापरवाही बरतने को तैयार नहीं है, इसी को लेकर तहसीलदार कोमल रैकवार के द्वारा नगर का भ्रमण कर बिना मास्क के दुकान संचालित कर रहे दुकान संचालको की दुकान एक घंटे के लिए सील करा दी गईं, जबकि पुनः बग़ैर मास्क के संचालित न करने का निर्देश भी दिया गया। उन्होने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए आवश्यक है, कि मास्क का उपयोग करें तथा अन्य जनो को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करे। इस दौरान रोको टोको अभियान संचालित कर बारह सौ रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी आभा त्रिपाठी सहित पुलिस के कर्मचारी भी मौजूद रहे।