नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। देश प्रदेश के साथ लगातर जिले मे भी कोरोना प्रभावित मरीजो की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। संख्या मे बढोत्तरी को देखकर प्रशासन के भी माथे पर पसीना साफ दिखाई दे रहा है, और कलेक्टर से लेकर पुलिस अधीक्षक तक सभी सडको पर नियमो के पालन के लिए सडको पर आ गये है। और जनता से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वैक्सीनेशन के लिए अपील कर रहे है, लेकिन अधिकारियो के निरीक्षण पर कई जगह लापरवाही भी दिखाई देती है। लिहाजा कलेक्टर उमरिया ने बीते दिन सोमवार को सक्त आदेश जारी किया और बिना मास्क के दुकान संचालित करने पर पहली बार में एक घंटे, दूसरी बार मे दो घंटे और तीसरी बार मे तीन घंटे दुकान सील करने का आदेश जारी किया है। वहीं निर्देशो का पालन ना करने पर एफआईआर के भी आदेश जारी किए हैं।