नेशनल फ्रंटियर उमरिया। रेल्वे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 8 जुलाई से दुर्ग-नौतनवा स्पेशल ट्रेन को ग्रीनसिग्नल दे दिया गया है। दुर्ग से नौतनवा जाने के लिए दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 8 जुलाई से किया जा रहा है जो कि आगामी सूचना तक साप्ताहिक दौर में चलेगी। इस सम्बंध में रेल प्रशासन ने 28 जून को विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया कि 8 जुलाई से दुर्ग-नौतनवा गाड़ी संख्या 08205 प्रत्येक गुरुवार एवं 10 जुलाई से नौतनवा-दुर्ग गाड़ी संख्या 08206 प्रत्येक शनिवार का परिचालन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के तौर पर अग्रिम आदेश तक किया जाएगा।
उमरिया में रुकेगी ट्रेन :
समय सारणी के अनुसार दुर्ग नौतनव एवं नौतनवा-दुर्ग का स्टॉपेज उमरिया दिया गया है। यह उमरिया होकर जाएगी। शहडोल के बाद उमरिया जिले और कटनी वहीं वापसी में ट्रेन कटनी के बाद उमरिया और शहडोल तय समय सारणी में ट्रेन का स्टापेज होगा।
20 कोच की सुविधा :
इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 2 सामान्य, 11 स्लीपर, 3 ऐसी – III एवं 2 ऐसी – II कोच सहित कुल 20 कोच की सुविधा रहेगी। पूरी तरह से आरक्षित उक्त ट्रेन में महज कन्फ़र्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकेंगे, जिसमें कोविड-19 नियमो का पालन करना अनिवार्य रहेगा।