नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले में उमरिया पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में लगातार अवैध शराब और गांजा विक्री पर अंकुश लगाने पर कार्यवाही की जा रही है। चंदिया पुलिस द्वारा मुखबिर के सूचना पर घतुरा गांव के एक मकान में छापामार कार्यवाई के दौरान अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया। साथ ही चंदिया पुलिस ने एक किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी कन्जू चौधरी को गिरफ्तार किया। दोपहिया वाहन और मोबाइल जब्ती के साथ ही पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।