सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र तेंदुहा में रामकुमार नाई पिता मोती नाई उम्र लगभग 55 वर्ष के आसपास बताई जा गयी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मृतक की मानसिक स्थिति सही न होने के कारण आज दिनांक 22 मार्च 2021 की सुबह 8:00 बजे के आसपास घर में ही लकड़ी (कोरो) में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है।
उक्त घटना के पश्चात पुलिस थाना अमिलिया को सूचना दी गई है जिसके बाद पोस्टमार्टम हेतु 108 एंबुलेंस की सहायता से लाश को ले जाया गया हैै, तथा पुलिस विवेचना मेंं जुट गई हैै।