नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। आज जिले के पाली नगर पालिका के लिए होने वाला मतदान संपन्न हो गया। नगर पालिका पार्षद पद के लिए 15 वार्डों के 24 मतदान केंद्र को मिलाकर 78.2 फीसदी मत डाले गए। मतदान के दौरान कहीं भी हिंसक घटना की खबरें नहीं आई। रिटर्निंग अधिकारी नेहा सोनी ने बताया कि नगर पालिका परिषद पाली में पार्षद पद के लिए कुल 78.2 फीसदी मतदान संपन्न हुआ। इसमें पुरूष के मतदान का प्रतिशत 78.97 फीसदी एवं महिला के मतदान का प्रतिशत 76.91 फीसदी रहा है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक निर्वाचन के दौरान मतदान केंद्रों के निरिक्षण में रहे।
मतदाताओं ने मत का किया उपयोग :
नगरीय निकाय को लेकर कुल 15833 मतदाताओं में से 12381 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें कुल पुरुष 8054 मतदाता में से 6360 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं 7829 महिला मतदाताओं में से 6021 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इस तरह से प्रातः 7 बजे से सायं बजे तक में 78.2 फीसदी यानी कुल 12381 मतदाताओं ने मत का दान किया।
30 सितंबर को आएंगे नतीजे :
नगरीय निकाय को लेकर शांति पूर्वक मतदान के लिए पुलिस बल तैनात रहा। पन्द्रह वार्ड के लिए 24 मतदान केंद्र बनाये गए थे, जिन्हें 3 जोनों में बांटा गया था। पाली पालिका चुनाव में 71 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। आज इकहत्तर उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया, जिसके नतीजे 30 सितंबर को घोषित किए जाएंगे।