चुरहट
चुरहट तहसील स्तरीय अधिवक्ता संघ का चुनाव दिन गुरुवार दिनांक 8 अप्रैल 2021 को सिविल न्यायालय चुरहट में कराया गया। जहां पर 9:00 बजे से चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई व शायं 3:00 बजे चुनावी प्रक्रिया समाप्त हुई। शायं 3:30 बजे से मतदान की मतगणना शुरू हुई।
मतगणना समाप्त होने के पश्चात मतदान का परिणाम घोषित हुआ जिसमें अध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता संतोष पाण्डेय तथा अधिवक्ता विनोद सिंह आपस में प्रतिद्वंदी रहे तथा अधिवक्ता विनोद सिंह ने अध्यक्ष पद हेतु विजय हासिल की। उपाध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा तथा अधिवक्ता प्रेम नारायण पाण्डेय आपस में एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रहे, जिसमें से उपाध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा ने पूर्ण बहुमत के साथ विजय प्राप्त की।
सचिव के पद पर अधिवक्ता रामलखन पटेल विजेता हुए। तो वहीं सविता श्रीवास्तव को निर्विरोध सह सचिव के रुप में चुना जा चुका है। साथ ही कोषाध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता पन्नालाल सोनी चुने गए।
चुरहट तहसील अंतर्गत अधिवक्ता संघ चुनाव मतदान समाप्त हुआ, जिसमें 98 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। चुरहट अधिवक्ता संघ चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 104 थी जिसमें से कुल 102 मतदान हुए।
सभी अधिवक्ताओं ने विजयी हुए उम्मीदवार अधिवक्ताओं के साथ मिलकर चुरहट बाजार स्थित बूढ़ी माता मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की व विजयी हुए अधिवक्तागणों ने झदवा मंदिर में पहुंच कर बूढ़ी माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
सभी उम्मीदवार अधिवक्ता जो कि विजयी हुए थे, वह अति प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। तथा अपने इष्ट मित्रों सहित सभी अधिवक्ताओं के साथ अपनी खुशियां प्रकट करते नजर आए।