सीधी। सीधी मुख्यालय से कुछ ही दूर अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासनिक टीम को पत्थरबाजी का सामना करना पड़ा। इस दौरान न केवल जमकर हंगामा हुआ बल्कि अतिक्रमणकारियों ने टीम पर पथराव भी किया। पथराव से जेसीबी मशीन के कांच टूट गए आरोपी द्वारा कब्जा कर भूमि में अतिक्रमण किया गया था जिसके बाद बेदखली का आदेश पारित हुुआ।
आरोपियों द्वारा इस आदेश को नहीं माना गया। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देशन में नायब राजस्व व पुलिस बल के साथ गांव बगैहा पहुंच गए । जैसे ही टीम जेसीबी मशीन को लेकर पहुंची तो आरोपियों के साथ महिला व पुरूषों ने बाउण्ड्री के अंदर से ही पथराव शुरू कर दिया गया। इन लोगों ने मौके पर जमकर उपद्रव किया गया।
जहां पर डंडे पुलिसबल व राजस्व बल पर भी पड़े है। घटना की जानकारी मौजूद पुलिस बल ने थाना प्रभारी को दी गई। तो तत्काल मिश्रा द्वारा और पुलिसबल लेकर मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को पकड़ कर शांत कराया गया। जब उपद्रवी शांत हो गए तब सड़क का अतिक्रमण हटाने के बाद टीमें वहां से वापस लौटी।
खबर इनपुट एजेंसी से