सीधी ।भाजपा जिलाध्यक्ष इन्द्र शरण सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए 1 मई से प्रत्येक वयस्क व्यक्ति 18 वर्ष से रुपए सभी व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण से कोई भी पात्र व्यक्ति ना छूटे। हर एक का वैक्सीनेशन होना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र मणि दुबे ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री चौहान कोविड 19 के बढ़ते हुए संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की वहीं दूसरी ओर जन जन के लाडले और बच्चों के मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीबों को तीन माह का राशन एक मुफ्त देने की ऐतिहासिक और शानदार पहल का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य हर गरीब के पेट तक अन्न पहुंचाना है। कोई भी व्यक्ति भूखा प्यासा ना रहे। स्वयं कोरोना पॉजिटिव होकर भी प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 घंटे सातों दिन लगातार चिंता कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष श्री चौहान जिले की जनता से अपील की है कि वे सरकार द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना कर्फ्यू का स्वयं प्रेरणा से आग्रह रखें क्योंकि हमें आपकी जान बहुत प्यारी है । 2 गज की दूरी और मास्क ही संक्रमण का इलाज है। लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीती पाठक ने को कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए सांसद निधि से सिंगरौली के लिए 50 लाख, सीधी के लिए 25 लाख और शहडोल जिले की ब्योहारी विधानसभा के लिए 15 लाख रुपए देकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय को चरितार्थ किया है, जिसके लिए मैं पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ साथ जिले की जनता की ओर से विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीधी लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीती पाठक का अभिनंदन करते हुए उनका आभार व्यक्त करते हैं। जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि पार्टी हर हाल में जनता के साथ खड़ी है। जनता के हितों का हमें पूरा पूरा ख्याल है। हम आपके स्वास्थ्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं होने देंगे।जिलें के विकास में अर्थ की कमी नहीं होंने देंगे ।
सुरेन्द्र मणि दुबे
जिला मीडिया प्रभारी
भाजपा जिला सीधी मध्य प्रदेश