सीधी
विगत कई वर्षों से प्रदेश एवं जिला में स्थान रखने वाली संस्था सरस्वती हाई स्कूल करौंदिया सीधी के भैया बहन अपनी लगन, गुरुजनों के प्रयास, अभिभावकों के सहयोग तथा प्रबंध समिति के निर्देशन में इस सत्र 2023 में भी कक्षा दशम का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने में सफल रहे हैं।
एक और जहाँ 70% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए वहीं दूसरी ओर बहिन आरती गुप्ता 94.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान,भैया नारायण साहू 93.2% अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान बहिन अनामिका त्रिपाठी 90.8% अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किए हैं।
भैया बहिनों की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर सरस्वती शिक्षा परिषद जिला सीधी के जिला सचिव कमलाकर सिंह, सह जिला सचिव आशुतोष द्विवेदी, विभाग समन्वयक बैकुण्ठ प्रसाद शाह, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, उपाध्यक्ष उदय कमल मिश्र, व्यवस्थापक जानकीदास तिवारी, सह व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद कैवर्त, कोषाध्यक्ष चंद्रभान बसंतानी, पूर्व व्यवस्थापक डॉ राजेश मिश्र, डॉ अरुण सिंह चौहान, इन्द्रसेन त्रिपाठी एवं नरेन्द्र केशरवानी के साथ-साथ समिति के अन्य सभी सदस्य तथा संस्था प्राचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी के द्वारा सभी परीक्षार्थियों व आचार्य परिवार को बधाई दी गई तथा भैया बहिनों और विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की गई।
इस अवसर पर व्यवस्थापक तिवारी जी द्वारा बताया गया कि भैया बहनों एवं अभिभावकों की मांग पर विद्यालय समिति द्वारा हायर सेकेंडरी की कक्षाएं भी प्रारम्भ कर दी गई है।