सीधी । जिले के वरिष्ठ किसान नेता गजराज सिंह तनय जनार्दन सिंह निवासी था ना अमिलिया ने 26 जनवरी को किसान आंदोलन के बहाने जनता को गुमराह एवं भ्रमित करने तथा भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने साथ ही जाति, धर्म एवं समुदाय के खिलाफ उन्माद पैदा करने हेतू अमिलिया थाना जिला सीधी में धारा 153 ऐ,एक ऐ और 505 के तहत कांग्रेस सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरुर, टीवी एंकर राजदीप सरदेसाई, कांग्रेस समर्पित अखबार नेशनल हेेनाल्ड समूह से श्रीमती में मृणाल पांडे सहित 8 अन्य लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है।
लिखित आवेदन देकर किसान नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता गजराज सिंह चंदेल ने कहा कि सांसद शशि थरुर, पत्रकार राजदीप सरदेसाई ,मृणाल पांडेय, अनंत नाथ, परेश नाथ, विनोद जोसास सहित कुछ न अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल के नेता देश में अराजकता फैलाने का अक्षम्य अपराध कर रहे हैं। सरकार इन की जांच कर तत्काल गिरफ्तार करके जेल भेजने के आग्रह के साथ अमिलिया थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है।
पूर्व सरपंच श्री चंदेल कहा कि देश के किसान जागरुक हैं। केंद्र की मोदी सरकार किसान हितैषी और किसानों के कल्याण के लिए निरंतर लगी हुई है। कृषि कानून किसानों की आय दुगना करने वाला है, किंतु विपक्ष के नेता सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।
26 जनवरी को किसान आंदोलन के नाम पर घटित घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। इसकी आड़ में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दंगा कराने की फिराक में थे।श्री चंदेल ने कहा कि विपक्षी नेता जिसमें तथाकथित पत्रकार भी शामिल है ट्वीटर,फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से देश में द्वेष, घृणा और दंगा फैलाने के लिए लोगों को उकसा ने और भड़काने का कार्य कर रहे थे। जिसकी विधिवत जांच कराकर आरोपियों को जेल भेजने का मांग करते हैं।