नेशनल फ्रंटियर/उमरिया। जिले के बेबस अन्नदाताओं की खड़ी फसल सूख रही है और इसे देख किसानों के पास आँसू बहाने के अलावा कुछ नहीं है। विद्युत विभाग की उदासीनता के कारण अन्नदाताओं की फसल सूखने की कगार पर है। पाई पाई जोड़कर य उधार लेकर किसान खेती करता है लेकिन सही समय पर बिजली की आपूर्ति न होने के कारण उसकी फसल सूखने की कगार पर आ जाती है।
दरअसल जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर सुदूर स्थित गांवों में कुछ ऐसा हाल है जहां विद्युत विभाग के अधिकारियों की हठधर्मिता के आगे किसान बेबस और लाचार साबित हो रहा है। ट्रांसफार्मर बिगड़ने के कारण किसान खेत मे पानी नहीं लगा पा रहा है जिस वजह से उसकी फ़सल सूख रही है, लेकिन इससे परे बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सीधे जवाब दे रहे हैं कि बिल भुगतान न होने के कारण ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है। यही नहीं समस्या लेकर किसानों ने स्थानीय स्तर पर कई शिकायतें की वहीं थकहार कर जिला कलेक्टर से भी गुहार लगाई लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
यह है मामला
दरअसल मानपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम असोढ से किसान अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उनके द्वारा बताया गया कि लगभग 20 दिनों से उनके गांव का ट्रांसफार्मर जला हुआ है, जिस कारण से बिजली उनके घरों में नहीं पहुंच रही है। वही किसानों का कहना है कि फसल सूखने की कगार पर है कई बार विद्युत सब स्टेशन भरेवा में शिकायत की गई लेकिन उपयंत्री के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही ट्रांसफार्मर का अवलोकन किया गया।
व्यथा सुनाते छलके आँसू
असोढ पंचायत से बिजली की समस्या लेकर आये दर्जनों किसानों ने आपबीती बयां की। किसान घिन्नू पटेल ने बताया कि लगभग 20 दिनों से उनके गांव का ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है, ग्रामीण सहित उनका परिवार अंधेरे में रह रहा है, फसल सूख रही है। पीड़ित का कहना है की यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उमरिया में आकर अनशन करेंगे और आत्म हत्या कर लेंगे।
यह कह रहे अधिकारी
असोढ में खराब ट्रांसफॉर्मर न बदलने के कारण हो बिजली कि समस्या को लेकर एमपीईबी उमरिया के ईई से जानकरी ली गई, तो उन्होंने बताया की उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया, जिसके कारण बिजली बाधित है। बिजली विभाग के कार्यप्रणाली से सवाल उठ रहा है कि जिन लोगों ने बिजली बिल नहीं जमा किया उसका खामियाजा बाकी अन्नदाताओं को क्यों चुकाना पड़ रहा है?
कलेक्टर से लगाई गुहार
असोढ पंचायत से बिजली की समस्या को लेकर किसानों ने उमरिया कलेक्ट्रेट में शिकायत दी है और कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उनकी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए ताकि सूख रही फसल को समय रहते पानी मिल सके और किसान बर्बादी से बच सकें। बहरहाल अब किसानों की आस जिला कलेक्टर से है जिससे जल्द से जल्द उन्हें बिजली मिल सके और उनकी फसल सूखने से बच सके।
इन्होंने कहा
फसल सूख रही है, 20 दिन हो गए ट्रांसफार्मर नहीं बदल रहे, यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अनशन करेंगे और आत्म हत्या कर लेंगे।
घिन्नू पटेल, पीड़ित किसान, असोढ
बहुत लोगों का पैसा जमा नहीं है, इसलिए समस्या आ रही है, कैम्प लगाया गया है सब लोग पैसा जमा कर देंगे तो समस्या हल हो जाएगी।
ईई, एमपीईबी, उमरिया