सीधी
सीधी जिले के निवासी पटवारी संघ के प्रांत अध्यक्ष को नो पार्किंग में कार पार्क करना भारी पड़ गया।बता दें कि सीधी शहर में यातायात सुचारु व्यवस्था बनाये रखने के लिए ,शहर में गांधी चौक में पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है ।किंतु रसूखदार लोगो को नियम में रहना ,शायद पसंद नही ।
ऐसा ही एक मामला 27 जुलाई की अपरान्ह डी पी कॉम्प्लेक्स के समक्ष घटित हुई ।जहां बार बार अलाउंस करने पर भी कार मालिक जब अपने वाहन को नही हटाये तो वाहन को व्हील लॉक कर दिया गया ।
वाहन के मालिक उपेंद्र सिंह को ज्ञात हुआ तो वो वहां आकर विवाद करने लगे और जबरदस्ती व्हील लोक को तोड़ने का प्रयास किया जिस से व्हील लोक तो टूट गया किन्तु टायर से अलग नही हुआ जिस से सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ ।
विवाद बढ़ता देख कर पुलिसकर्मियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गयी।जिस पर चेतक पुलिस उपेंद्र सिंह के वाहन को कोतवाली ले गया जहां जुर्माना लेकर वाहन को छोड़ दिया गया।
मामला पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष से जुड़ा हुआ होने से काफी चर्चा का विषय रहा।वाहन क्रमांक up70a0303को शहर के डी पी कॉम्पलेक्स के सामने खड़ा कर वाहन मालिक उपेंद्र सिंह पटवारी संघ प्रान्त अध्यक्ष किसी कार्य से चले गए घटना सोमवार के दोपहर की बताई गई है।
यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था में आ रही अड़चन के कारण माइक में अलाउंस किया किन्तु उपेंद्र सिंह नही आये तो व्हील लॉक कर दिया गया उसके बाद रसूख की आजमाइस होने लगी ।
आखिर कार जुर्माना भरना पड़ा तब जाकर वाहन को छोड़ा गया।देर शाम प्रांताध्यक्ष के उपरलोक संपत्ति को हानि पहुचाने के अपराध में उपेंद्र सिंह पर धारा3/4भद विधान की धारा283ए व्हीकल एक्ट की धारा117,177,179(1),122,के तहत मामला पंजीबद्व किया गया ।उपरोक्त कार्यवाही यातायात थाना में पदस्थ आरक्षक पुष्पेंद्र पटेल की शिकायत के आधार पर की गई ।