सुभाष कुमार पाण्डेय
चुरहट। मोहनिया चौकी अंतर्गत ग्राम मोहनिया निवासी किसान विश्वनाथ पटेल के खलिहान में रखी फसल अचानक धू-धू कर जल उठी, जब तक आग पर नियंत्रण पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी और सारी फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी।
पीड़ित किसान विश्वनाथ पटेल ने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि जिस समय खलिहान में रखी फसल में आग लगी थी, उस समय चुरहट विद्युत विभाग के जेई व विद्युतकर्मी भोला तिवारी घटनास्थल पर उपस्थित थे। आग लगते ही दोनों अपने वाहन को छोड़कर उल्टी दिशा में दक्षिण की ओर भाग निकले। पीड़ित किसान विश्वनाथ पटेल ने आगे कहा कि इन्ही दोनों लोगों ने बिजली से छेड़खानी की और चिंगारी फसल में जा गिरी। जिसकी वजह से फसल में अचानक आग लगने से सारी फसल जलकर राख हो गई।
घटना की जानकारी तुरंत दमकलकर्मियों को दी गई और आग पर नियंत्रण पाने दमकल वाहन पहुंचा, तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी। ग्रामीणों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन! आग बुझाई न जा सकी। पीड़ित किसान ने विद्युत विभाग के दोनो विद्युतकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों ने बिजली से छेड़छाड़ कर दी, जिससे यह आग लगी थी और आग लगने के बाद बुझाने की बजाय इन दोनों ने वहां से भागना उचित समझा।
पीड़ित किसान ने बताया कि फसल में आग लगने के उपरांत राजस्व विभाग व पुलिस को भी सूचित किया गया, जहां राजस्व विभाग से पटवारी द्वारा आकर निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार कर लिया गया है। पीड़ित किसान विश्वनाथ पटेल ने मीडिया को जानकारी देकर यह भी बताया कि मोहनिया चौकी में जाकर शिकायती आवेदन देते हुए हमने घटना के जांच की मांग की है।
चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी को घटना की जानकारी प्राप्त होने पर वे अपने काफिले के साथ पीड़ित किसान विश्वनाथ पटेल के घर सांत्वना देने पंहुच गए और राहत राशि देने का आश्वासन भी दिया है।