जैसा कि आप सब को ज्ञात है कि विगत पिछले 7 वर्षों से सीधी जिले में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने हेतु विशाल भव्य भगवा यात्रा का आयोजन सीधी जिले की पुण्य भूमि पर आयोजित होता आ रहा है!
साथ ही आप सबको यह भी ज्ञात है कि उक्त कार्यक्रम में देश के जाने-माने धर्म उपदेशक, धर्म प्रचारक, संत, सन्याशी, साध्वी जो अनवरत धर्म जागरण और राष्ट्र जागरण के कार्य में लगे हुए है, ऐसे ही किसी भगवाधारी विलक्षण विद्वानों का आगमन कार्यक्रम के माध्यम से विंध्य की पावन धरा व सीधी जिले की पुण्य भूमि पर होता है, जिनका उद्बोधन, मार्गदर्शन जिले के हिंदू समाज और उपस्थित जनसमूह को प्राप्त होता है!
इस बार भी ऐसी ही दो विलक्षण विभूतियां स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती व श्री धीरेन्द्र कुमार शास्त्री (बागेश्वर धाम सरकार) में से किसी एक का पदार्पण भगवा यात्रा कार्यक्रम में होगा, उक्त बातों की जानकारी हिंदू जागरण मंच, युवा वाहिनी के प्रांत संयोजक श्री सुमित जायसवाल द्वारा दी गई!
इसी निमित्त कार्यक्रम को भव्य और विराट स्वरूप प्रदान करने के तारतम्य में हिंदू जागरण मंच की अगुवाई में भगवा यात्रा प्रथम तैयारी बैठक गायत्री मंदिर सीधी में आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से पुनीतमणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष हिंदू जागरण मंच, डॉक्टर वर्षा गौतम प्रांत संयोजिका वीरांगना वाहिनी, उमा सिंह विभाग संयोजिका वीरांगना वाहिनी, राजेंद्र द्विवेदी जिला मंत्री, अन्नपूर्णा सिंह जिला संयोजिका वीरांगना वाहिनी, विनोद सोनी अध्यक्ष थाना इकाई सीधी, अजय गुप्ता महामंत्री थाना इकाई सीधी, नरेंद्र यादव उपाध्यक्ष थाना इकाई जमोड़ी, प्रकाश वर्मा महामंत्री नगर युवा वाहिनी, शिवम गुप्ता उपाध्यक्ष नगर युवा वाहिनी, शिवम सोंधिया युवा वाहिनी, अनीश गुप्ता, पूनम सिंह, पूनम सूर्यवंशी, प्रज्ञा पाठक, आरती पाण्डेय, सावित्री पटेल, संध्या नामदेव, अंजली सोनी, नेहा खत्री, सपना सिंह, दीपांजलि वर्मा, वैदेही सिंह, पूनम सिंह खोरबा, दीक्षा पाण्डेय, रिंकी तिवारी, अन्नू सिंह उपस्थित रही, बैठक का संचालन संगठन के जिलाध्यक्ष पुनीतमणि त्रिपाठी ने किया एवं बैठक का समापन आरती पाण्डेय जी ने शांति मंत्र के साथ किया!