: सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरू भाई)
: चुरहट
नगर परिषद चुरहट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरहट में सद्गुरु सेवा संघ की ओर से दिन शनिवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का आयोजन प्रातः लगभग 09:00 बजे से दोपहर लगभग 01:00 बजे तक हुआ, तत्पश्चात सभी चिह्नित रोगियों को निःशुल्क उपचार हेतु रोगी वाहन से चित्रकूट के चिकित्सालय ले जाया गया।
रोगियों की संख्या लगभग 150 से अधिक थी, जिनमें से कुछ लोगों को जांच उपरांत दवाइयां व चश्मे देकर घर भेज दिया गया। साथ ही लगभग 53 लोग चिह्नित किए गए जिन्हें उपचार हेतु ले जाया गया।
सद्गुरु सेवा संघ के चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति माह 18 तारीख को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय चुरहट में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाता है।