नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एक बार फिर एक ऐसा निर्णय लिया जिसके बाद लापरवाह और अपने कार्य के प्रति कर्तव्य विहीन कर्मचारी को सबक मिल गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विकासखंड मानपुर के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थ गणेश लाल चौधरी को उमरिया कलेक्टर ने निलंबित कर दिया। मानपुर विकास खंड भमरहा विद्यालय मे बीते कुछ दिनों पूर्व मानपुर थाना अंतर्गत एक नाबालिक छात्रा को आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर उसे विद्यालय से घर ले जाने के बहाने से ले जाकर जंगलों में उसके साथ अमानवीय कृत्य किया था।मामले मे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था..इसी मामले को लेकर उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने लापरवाह प्रधानाध्यापक को निलम्बन आदेश थमा दिया।