नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। चंदिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान मे छापामार कार्यवाही के दौरान बडी मात्रा मे गांजे की खेप और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक महिला आरोपी फरार हो गई। पुलिस द्वारा बताया गया, कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कोयलारी मे एक मकान मे गांजा रखा हुआ है, यदि तुरंत पुलिस पहुचती है तो बडी मात्रा मे गांजा मिलेगा। जिसके बाद सूचना को संज्ञान मे लेते हुए टीम बनाकर दबिश दी गई, जहां मौके से 15 किलो 490 ग्राम गांजा जब्त किया। जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजे की कीमत 1 लाख 54 हजार के करीब आंकी जा रही है। मौके से दो आरोपी शिवम सोनी उम्र 20 वर्ष ग्राम कोयलारी जिला उमरिया और साहिल सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी शहपुरा जिला डिडौंरी को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक महिला आरोपी रीतू सोनी निवासी कोयलारी जिला उमरिया फरार बताई जा रही है। आरोपी के पास से दो मोटर साईकिल और मोबाइल भी जब्त हुये है। चंदिया पुलिस ने आरोपीयों पर 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।