सिंगरौली। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सिंगरौली पहुंचे। जहां उन्होंने कई प्रमुख परियोजनाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वो अपनी समस्या को लेकर उनसे मिलने पहुंचे थे पर वो न मिले और न समस्या सुनी।
गौरतलब है कि सिंगरौली में अडानी ग्रुप द्वारा कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। जिसमें कोल क्षेत्र प्रमुख रूप से हैं। बनारस से विशेष हेलीकाप्टर के द्वारा अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी सिंगरौली पहुंचे। जहां उन्होंने कंपनी को मिले कोल ब्लाक का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रोजेक्ट से जुड़ी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर अधिकारियों से मुलाकात की।
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी सुबह तकरीबन 11:30 बजे बनारस से हेलीकॉप्टर में सवार होकर सिंगरौली पहुंचे। चेयरमेन गौतम अडानी सबसे पहले एस्सार पावर प्लांट के हेलीपैड पर उतरे। वहां अधिकारियों से मुलाकात कर हेलीकॉप्टर में सवार हुए और एपीएमडीसी कोल माइंस के प्रस्तावित खदान एरिया में पहुंचे। जहां उन्होंने खानुआ और धिरौली में प्रस्तावित कोल माइंस एरिया को देखा साथ ही प्रोजेक्ट में शामिल अधिकारी कर्मचारियों से मुलाकात की।
इस दौरान जिला प्रशासन के भी अधिकारी मौजूद रहे साथ ही भारी संख्या में ग्रामीणों का भी हुजूम लगा रहा और कोल माइंस से प्रभावित लोग अडानी ग्रुप के चेयरमैन से मुलाकात करने के लिए जमा हो गए थे। हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी नहीं सुनी गई इसके बाद गौतम अडानी हेलीकॉप्टर से बनारस के लिए रवाना हो गए।
नोटः खबर न्यूज एजेंसी से ली गई है जिसे नेशनल फ्रंटियर की टीम द्वारा संपादित नहीं किया गया है।