सीधी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और चुरहट विधायक शरदेन्दु तिवारी ने आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करतें हुए कहाँ कि इस बार के बजट में स्वास्थ्य और पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिया गया। यह बजट आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट पेश किया और शुरुआत में केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल में किए गए आर्थिक उपायों का बखान किया। उन्होंने केंद्र द्वारा राहत पैकेज और सब्सिडी से जु्डे राहत पैकेजेस के बारे में बताया।आत्म निर्भर भारत जीडीपी का 13 प्रतिशत है।
प्रदेश महामंत्री श्री तिवारी ने बताया कि बजट में शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वालम्बन के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को समाहित किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए आईटीआर में छूट देकर सरकार ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है। सारांशतःयह बजट स्वस्थ्य -सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा।
किसान हितैषी और मूलभूत ढांचे के लिए समर्पित बजट— इंद्र शरण
भाजपा जिलाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता इन्द्र शरण सिंह चौहान केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट किसान हितैषी और मूलभूत ढांचे के लिए समर्पित बजट है। इसमें किसानों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं जैसे सिंचाई, बीमा, एमएसपी किसान की लागत का डेढ़ गुना, खाद, बीज पर सब्सिडी सहित सड़क पर विशेष ध्यान देते हुए सभी के कल्याण की चिंता की गई है।
सर्वस्पर्शी, सर्व समावेशी और सभी के लिए कुछ ना कुछ अर्थात सर्वे भवंतु सुखिन: का बजट — रीति
सीधी सिंगरौली लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती रीती पाठक बजट सत्र में प्रत्यक्ष तौर से समिल होने के पश्चात बजट को सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी करार दिया। उन्होंने कहा कि बजट में सभी के कल्याण की कामना करते हुए हर एक को कुछ ना कुछ दिया गया है। कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, छात्र हो, सैनिक हो, आम गरीब व्यक्ति सबके लिए बजट में योजनाएं और हित की चिंता की गई है। सांसद श्रीमती रीति पाठक ने बजट के विषय में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बजट किसान हितैषी और किसानों की आय को दुगना करने वाला है।सासंद श्री मती पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को शानदार और ऐतिहासिक बजट पेश करने के लिए धन्यवाद देते हुए बजट की बारीकियों को समझाते हुए बकाया कि यह बजट 6 भागों में विभाजित है पहला पिलर, स्वास्थ्य कल्याण ।स्वास्थ्य के लिए 2.23 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान। जो पिछले बजट से 137 प्रतिशत ज्यादा है।पीएम आत्म निर्भर स्वास्थ्य योजना लांच की जाएगी। इसके लिए 64 हजार 180 करोड़ रुपए के बजट का ऐलान किया गया।भारत के पास पहले से दो वैक्सीन, 100 देशों को वैक्सीन मुहैया कराएगा। कोविड वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड रूपए का ऐलान।पोषण के क्षेत्र में काम होंगे। इसके लिए पोषण मिशन चलाए जाएंगे।पर्यावरण और जल स्वच्छ हों, इसके लिए और उपाय किए जाएंगे। ताकि स्थानीय स्तर पर जल की सुलभ उपलब्धता हो सके।जल जीवन मिशन् के लिए 2 लाख 87 हजार करोड़ की लागत इसमें आएगी।शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए गंभीर प्रयास हों यह सरकार की मंशा है। निर्माण के क्षेत्र में होने वाले प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जाए। इसके लिए 1 लाख 47 हजार से अधिक का बजट होगा।पब्लिक हेल्थ जानकारी के लिए वेबसाइट लांच की जाएगी।
सासंद श्री मती रीती पाठक ने कहा कि आत्म निर्भर पी आइ एल योजना लांच होगी।इससे निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा।पुराने वाहनों के लिए स्क्रैप पॉलिसी लाई जाएगी।नई बीमारियों पर फोकस किया जाएगा। 17 नए पब्लिक हेल्थ शुरु होंगे।ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाए जाएंगे।परिवहन और राजमार्ग में पूंजीगत खर्च 4.39 लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे। पूंजीगत खर्च के लिए राज्यों को 2 लाख करोड़ ज्यादा दिए जाएंगे। एयर क्लीन के लिए 5 साल में 2000 करोड् रुपए का ऐलान।रोड प्रोजेक्ट के लिए 11000 करोड़ रुपए का आवंटन।परिवहन मंत्रालय को 1.18 लाख करोड़ रुपए का आवंटन इसके जरिए सड़कों और राजमार्गों के विकास को और बढावा मिलेगा। साथ ही ट्रांसपोर्टेशन और सुगम होगा। भारत मााला प्रोजेक्ट को और आगे बढ़ाया जाएगा। अगले साल 8500 किलोमीटर का रोड प्रोजेक्ट का लक्ष्य।बंगाल में नई सडकों के लिए 25 हजार करोड रुपए।देश में नई रेल 1 लाख 10 हजार 055 करोड रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे।2030 से नई रेल योजना शुरू होंगी।बॉडगेज के विद्युतिकरण का काम तेज।टियर वन और टू सिटी के लिए मेट्रो सेवा।दो तरह की मेट्रो सेवा शुरु होगी-पहली मेट्रो लाइट और दूसरी मेट्रो निओ।रेलवे में मेक इन इंडिया पर सरकार का जोर रहेगा।प्रधानमंत्री की भावनाओं क अनरूप इस साल नेशनल हाइड्रो मिशन की शुरुआत की जाएगी।भारत में बंदरगाहों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरिशिप से जोडा जाएगा।बिजली के क्षेत्र में सुधार की व्यवस्था के तहत प्री-पेड मीटर लगाए जाएंगे। ग्राहक अपनी बिजली खुद चुन सकेगा।सौर ऊर्जा कॉरपोरेशन के लिए 1 हजार करोड रुपए का प्रावधान।बीमा क्षेत्र में सरकार के बडे फैसले। बीमा क्षेत्र में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश अब 74 फीसदी होगा।100 नए शहर गैस वितरण में जोड़े जाएंगे। उज्ज्वला योजना से 8 करोड़ परिवारों को दिया जाएगा फायदा।सरकारी बैंकों के लिए 20 हजार करोड रुपए दिए जाएंगे।विनिवेश के कानून में संशोधन होगा।
सासंद श्री मती पाठक ने कहा कि कृषि सुधार पर फोकस है।गेहूं के मामले में किसानों को वर्ष 2013-14 में 35 हजार करोड से अधिक लेकिन 2021 में किसानों को राशि 75 हजार करोड से अधिक दिए गए। सरकार ने कहा कि हमने पिछली सरकार से किसानों का अधिक ध्यान रखा।वित्तवर्ष 22 में गेहूं के लिए 62 हजार 802 करोड़ रुपए की व्यवस्था। किसानों कि हित के लिए सरकार लगातार काम करती रही है। सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगूनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों से सरकारी खरीदी पर अब ज्यादा जोर दिया जाएगा। सरकार की कोशिश लागत से डेढ गुना एमएसपी देने की है किसानों को।पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन के लिए धनराशि को बढ़ाया जाएगा। 40 हजार करोड रुपए दिए जाएंगे। वहीं सिंचाई के लिए 5 हजार करोड रुपए।नदियों और अन्य जल निकायों के आसपास भी मत्स्य हार्बरों और लैंेडिंग फैसिलिटी दी जाएगी।एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड बनाया।
रोजगारोन्मुखी, युवाओं के हितों को साकार करने वाला बजट— शिव बहादुर
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सिहावल विधानसभा के भाजपा प्रत्यासी रहे शिव बहादुर सिंह चंदेल ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रोजगारोन्मुखी और युवाओं का खास ध्यान बजट में रखा गया है। बजट में आत्म निर्भर भारत के अंतर्गत नए ने लघु और बड़े उद्योग पर ध्यान केंद्रित किया गया है। जिससे हमारे युवाओं को जहां एक ओर रोजगार मिलेगा वहीं दूसरी ओर आत्म निर्भर होकर स्वयं का उद्योग धंधा स्थापित कर सकेंगे। स्वास्थ्य और कल्याण।भौतिक, वित्तीय पूंजी, अवसंरचना। भरत के लिए समावेशी विकास।नवाचार, अनुसंधान और विकास को प्राथमिकता।