सीधी । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सिहावल विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी रहे शिव बहादुर सिंह चंदेल ने अपना और अपने परिवार का वैक्सीनेशन कराने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सासंद विष्णु दत्त शर्मा की कोरोना मुक्ति अभियान में शामिल होते हुए विधानसभा और जिले की जनता से अपील की है कि सभी 18 वर्ष से ऊपर के लोग को वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।
वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व बैंक अध्यक्ष श्री चंदेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित और कोरोना से निपटने के लिए पूर्णतः कारगर है। मै पुरी विधानसभा के गाँव गाँव में जा कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहा हूँ । तथाकथित लोगों के बहकावे में ना आएं। अफवाह से बचें और संपूर्ण परिवार का वैक्सीनेशन करा कर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी का निर्वहन करें।वैश्विक महामारी कोविड 19 से बचाव हेतु प्रतेक व्यक्ति का वेकेशन होना आवश्यक है। अभी कोरोना गया नहीं है बल्कि नित नये रूपों में आ रहा है। इसलिए मास्क लगाएं ,हाथ को सेनेटराजर या साबुन से धोए और अनावश्यक ना घूमें।