नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। कलदा ग्राम पंचायत में सचिव के कारनामों की शिकायत लेकर एक वृद्ध पहुंचा, जहां उससे घूंस के तौर पर पैसे लेने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया। दरअसल मामला उमरिया जिले के जनपद क्षेत्र करकेली के ग्राम पंचायत कलदा का है, जहां लगभग 58 वर्षीय वृद्ध धर्मपाल सिंह ने आरोप लगाया है, की पैसे लेने के बाद भी ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया। साथ ही पंचायत में जिसके नाम से आवास आया था, उसे दूसरे को दे दिया गया। उक्त मामले की शिकायत बूढ़े धर्मपाल सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में की है। हालांकि जांच के बाद साबित हो सकेगा, कि किस तरह से पीएम आवास के नाम पर सचिव सरपंच और रोजगार सहायक गरीबों से बतौर रिश्वत पैसे ले रहे हैं, और उसके बाद भी उन्हें समय रहते योजना का लाभ नहीं मिला पा रहा है।