समाज के सभी जातियों व संगठनों को एकजुट करने का हिंदू जागरण मंच ने बड़े हृदय से किया बड़ा प्रयास
*बच्चो की झाकियां रही आकर्षण का केंद्र
जैसा की सबको विदित है कि पिछले 5-6 वर्षों से हिंदू जागरण मंच के प्रयास से 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्म जयंती को भव्य रूप में मनाने का एक अभिनव प्रयास होता आ रहा है।
इस हेतु हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने टोली के माध्यम से घर-घर जाकर जिले के सभी थाना इकाइयों एवं शहर में के सभी वार्डों में सघन जनसंपर्क करके हिंदू समाज के जागरण का कार्य कर लोगो को कार्यक्रम में आमंत्रित करने का एक पुनीत कार्य करते है।
संगठन के समस्त कार्यकर्ता जी जान से जुटते हैं, जिसका परिणाम धीरे-धीरे ही सही पर अब दिखने लगा है।
स्वामी विवेकानंद जी के सपनों को साकार करने का एक दृढ़ संकल्प लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जिले में एक ऐसा माहौल एक ऐसी भूमिका बना दी है की 12 जनवरी का यह उत्सव एक उत्सव ही नहीं एक महोत्सव के रूप में हर दिल, हर हिंदू हृदय में बस सा गया है।उसके फलस्वरुप पूरा शहर भगवामय हो जाता है।
इस बार के कार्यक्रम को और भव्यता प्रदान करने के लिए हिंदू जागरण मंच के कर्ता-धर्ताओ ने स्टेडियम के एक छोटे से मंच को और बड़ा स्वरूप प्रदान किया और उस मंच पर बिना किसी द्वेष व बिना किसी प्रतिस्पर्धा के, एक बड़े ह्रदय का परिचय देते हुए हिंदू समाज के सभी जातियों और सभी संगठनों के मुखिया को विराजमान कर संपूर्ण हिंदू समाज की एकता व एकजुटता का एक विजयमंत्र इस मंच के माध्यम से दिया गया।।
मंच की उपस्थिति और भव्यता से ऐसा प्रतीत हो रहा था की जैसे आज संपूर्ण हिंदू समाज को एकजुट करने का जो बीड़ा अपने मन में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उठाया है उसका एक स्पष्ट स्वरूप इस मंच पर परिलक्षित हो रहा था।
क्योंकि यह आयोजन स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव का होता है और स्वामी विवेकानंद जी के वाक्य
गर्व से कहो हम हिंदू हैं
के शब्दों को चरितार्थ करते हुए इस आयोजन की रूपरेखा आधारशिला विगत 6 वर्षों पूर्व रखी गई तो कार्यक्रम के नाम और कार्यक्रम के स्वरूप से आप भली-भांति परिचित हो ही गए होंगे।छत्रसाल स्टेडियम में होने वाला यह कार्यक्रम अपनी भव्यता को प्राप्त करता है
कार्यक्रम में इस बार दो वक्ताओं ने अपने विषय के उद्बोधन से लोगों को संबोधित किया।
जिसमें उज्जैन से आए हुए आचार्य राम स्वरूप ब्रह्मचारी जी एवं ग्वालियर से आए श्री सुधाकर चतुर्वेदी जी ने वहां पर उपस्थित सभी हिंदू जनसमूह को संबोधित कर हिंदुत्व के लिए एकजुट होने की बात कही।
कार्यक्रम में उद्बोधन के उपरांत शहर में भगवा यात्रा निकाली गई जिसका स्वरूप देखते ही बनता था।
ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूरा शहर भगवा रंग से पट गया हो। एक जनसैलाब सड़को पर था।
कार्यक्रमों की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई जिसमें बच्चों एवं सुलोचना पांडे जी ने अपने गीतों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध किया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन देवेंद्र सोनी ने किया।
मुख्य कार्यक्रम का सफल संचालन रोशन केसरवानी ने, स्वागत भाषण डॉक्टर वर्षा गौतम के द्वारा एवं संगठन का प्रतिवेदन हिंदू जागरण मंच के युवा वाहिनी के प्रांत संयोजक सुमित जायसवाल जी के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात अतिथियों का तिलक व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत जिलाध्यक्ष पुनीत मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का आभार युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुनील भूर्तिया जी द्वारा किया गया।
इस आयोजन को भव्य व व्यवस्थित बनाने में ही हिंदू जागरण मंच की सभी संरक्षक टोली, जिला टोली, युवा वाहिनी, थाना इकाई जमोड़ी, कमर्जी, चुरहट, मझौली, बहरी, अमिलिया, रामपुर नैकिन, सिटी कोतवाली सीधी, बेटी बचाओ टोली, वीरांगना वाहिनी की टोली के साथ साथ मातृशक्तियों की टोली का सराहनीय कार्य रहा।
उक्त आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक् मीडिया, सोशल मीडिया, बच्चो की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए उन सब बच्चो के परिवार जन, बच्चों को महापुरुषों की झांकी में कार्यक्रम में लाने वाले उन सभी बच्चो के परिवारजन, कार्यक्रम की व्यवस्था जुड़े सभी बंधुओ का हृदय से आभार सुमित जायसवाल जी ने व्यक्त किया।