सुभाष कुमार पाण्डेय (गुरु भाई)
चुरहट। चुरहट थाना अंतर्गत ग्राम बड़खरा स्थित ओवर ब्रिज के पास हाईवे सड़क किनारे दुकान में अराजक तत्वों ने आग लगा दी, जिससे दुकान जलकर नष्ट हो गई है और दुकान में रखा हजारों रुपए का सामान खाक हो गया है।
गरीब महिला जो कि दुकान के सहारे ही अपनी रोजी-रोटी चलाती थी, उसकी रोजी-रोटी अब छिन चुकी है, गरीब पीड़ित महिला ने जानकारी देकर बताया की देर रात लगभग 1:00 बजे कुछ लोगों के द्वारा आग लगा दी गई है, जिससे दुकान में रखा हजारों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया है। हमने अपनी आंखों से उन लोगों को भागते हुए भी देखा है। महिला ने कहा यदि हम उन्हें देखेंगे तो पहचान लेंगे।
पीड़ित महिला ने कहा उन अराजक तत्वों ने रात लगभग 01:00 बजे पहुंचकर दुकान को आग के हवाले कर दिया है।
अब ऐसी स्थिति में गरीब महिला का रो-रोकर बुरा हाल है, महिला की रोजी-रोटी छिन जाने से अब वह लाचार हो चुकी है।
हालांकि महिला ने चुरहट थाने में पहुंचकर मामला पंजीबद्ध करा दिया गया है और पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुटी हुई है।