पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्तवाधान में प्रत्येक माह की भांति इस माह भी सीधी जिलें में माह के तीसरे रविवार को दिव्य महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषरूप से सिद्धाश्रमधाम से केन्द्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही, जिसमें भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी जी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय महासचिव रजत मिश्रा जी की उपस्थिति रहीं।
इसी कड़ी में सौरभ द्विवेदी जी ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिव्य महाआरती कोई साधारण कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह वह दिव्य क्रम है जिसमें सूक्ष्म रूप से माता भगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा एवं परम पूज्य गुरुवरश्री की उपस्थिति रहती है, इस दिव्य आरती से सिद्धाश्रम में होने वाली मूलध्वज की आरती का लाभ प्राप्त होता है, यह एहसास करने की बात है।
हम बड़े सौभाग्यशाली हैं जो गुरुवर के शिष्य बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, इस जीवन का उपयोग ज्यादा से ज्यादा जनकल्याण करने में करें। एक जीवन मिला है उसका सद्पयोग करें, समय को व्यर्थ न गवाएं, नशामुक्त, मांसाहारमुक्त एवं चरित्रवान् जीवन जीने का प्रयास करें।
भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय महासचिव रजत मिश्रा जी ने कहा कि यह मानव तन बड़े भाग्य से प्राप्त हुआ है, और उससे बड़ा सौभाग्य यह है कि गुरुवर का सानिध्य प्राप्त हुआ है, यदि मानव को सही मार्ग पर बढ़ना है तो उसको एक सद्गुरु की जरूरत पडती है जो आपको सही मार्ग प्रशस्त कर सके, अन्यथा आदमी अनीति-अन्याय-अधर्म-व्यभिचार में समय नष्ट कर देता है, उसका घर दुःखों से घिरा रहता है, वह जीवन में सुख का एहसा ही नहीं कर पाता, इसलिए मानव हो मानव बनकर जिओ, गुरुवर की यात्रा में अपार आनन्द है, उसका लाभ उठाइयें।
अन्त में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रान्तीय प्रवक्ता सुनील शुक्ला ने सिद्धाश्रम से आये केन्द्रीय पदाधिकारी एवं उपस्थित जन समुदाय का अभार व्यक्त किया।
मंच का संचालन सुचारू रूप से दद्दूलाल पाण्डेय द्वारा किया गया।