नेशनल फ्रंटियर उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के लोढा गांव के समीप रविवार की रात लगभग 9:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने तूफान को टक्कर मार दी जिसमें 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बिरसिंहपुर पाली के एक परिवार के लोग टीका कार्यक्रम के लिए बिरसिंहपुर पाली के समीप गांव सलैया से पडोसी जिले कटनी के मझगंवा जा रहे थे, तभी कटनी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक CG12S4660 ने तूफान को साईड से टक्कर मार दी, जिसमें तूफान मे बैठे बाकि लोग तो सुरक्षित बच गये, लेकिन 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।