नेशनल फ्रंटियर, उमरिया। देर रात नेशनल हाईवे में एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक चालक की मौत हो गई। बताया जाता है, कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात नेशनल हाइवे में पुलिस लाइन के समीप नेशनल हाइवे में पुल पर बने सुरक्षा दीवार से पिकअप वाहन टकरा गई, और पिकअप में फंसे चालक ने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए हादसे के पिकअप वाहन क्रमांक UP94T2498 में वनस्पति गाजर लोड था। अंदेशा जताया जा रहा है, कि लोड वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया। जहां इस दर्दनाक हादसे में चालक की मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंच कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।